Uncategorized

वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रतनपुर में शान से फहराया गया तिरंगा व बसंत पंचमी की गई पूजा

रतनपुर वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी रतनपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया।जहां रतनपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती के चल चित्र की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना किया।
26 जनवरी एक ऐसा पर्व है जो किसी जाति या समुदाय विशेष के न होकर हर देशवासियों के लिए सामान महत्त्व रखता है। देश में लोकतांत्रिक प्रणाली की राह तैयार करने वाला संविधान 26 जनवरी को लागू किया गया था।उक्त बातें कार्यक्रम के अतिथियों ने कहा। गणतंत्र दिवस पर वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी रतनपुर में आजादी के वीर सेनानियों को याद किया गया। तत्पश्चात विधिपर्वक मां सरस्वती की पूजा आरती किया गया।इस दौरान GDA नर्सिंग स्टूडेंट्स के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया।कार्यक्रम में उस्मान कुरैशी, योगेंद्र तम्बोली, यूनुस मेमन वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रतनपुर के डायरेक्टर ठा. प्रेम सोमवंशी, नर्सिंग शिक्षक आरती कौशिक सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button