Uncategorized

श्री भैरव बाबा मंदिर में 25 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह,


बिलासपुर. रतनपुर. श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में बुधवार को 25 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। मंदिर प्रबंधन की ओर से वधु पक्ष के परिवार वालों के लिए नि:शुल्क भोजन व आवास की व्यवस्था की गई थी।


विदित हो कि धर्म नगरी रतनपुर में विराजित श्री सिद्ध तन्त्र पीठ भैरव मंदिर में हर वर्ष नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं उपनयन संस्कार श्री भैरव जयंती के अवसर पर कराया जाता है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाया था। मन्दिर के प्रबंधक एव मुख्य पुजारी पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।

उन्होंने बताया कि सभी नव जोड़ों को विवाह हेतु मंदिर प्रबन्धन की ओर से वर वधु का पोशाक, कुर्ता, पैजामा, साड़ी, श्रृंगार सामग्री सहित चांदी का पायल, चांदी बिछिया दी गई और वैदिक रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई गई। इसी प्रकार वसंत पंचमी पर 70 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
आज होगा उपनयन संस्कार उपनयन संस्कार 26 जनवरी को आयोजित होगा।

संस्कार में शामिल होने वाले लोंगो के लिए नि:शुल्क भोजन व आवास की व्यवस्था मन्दिर प्रबंधन द्वारा की गई है, ताकि आगन्तुकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस भव्य आयोजन की तैयारी में विशेष रूप से मन्दिर के सभी सदस्य पंडित दिलीप दुबे, महेश्वर पांडेय, राजेन्द दुबे, कान्हा तिवारी, दीपक अवस्थी, रवि तंबोली राजेन्द तिवारी एवं मन्दिर के सभी सहयोगी जन लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button