छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना – दशरंगपुर के विशेष शिविर के तीसरे दिवस-“सडक सुरक्षा – जीवन रक्षा” की जानकारी

राष्ट्रीय सेवा योजना – दशरंगपुर के विशेष शिविर के तीसरे दिवस-“सडक सुरक्षा – जीवन रक्षा” की जानकारी

यातायात विभाग ने स्वयंसेवकों को दी, यातायात नियमों की जानकारी

राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर, विकासखण्ड-कवर्धा, जिला- कबीरधाम, की महिला इकाई व संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम-बिरनपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस, जिला यातायात पुलिस – कबीरधाम की टीम पहुंचकर, स्वयंसेवकों व ग्रामीणजनों को सहायक उप निरीक्षक इजराईल खान ने यातायात नियमों की जानकारी, पाम्पलेट, फ्लैक्स व चिन्हों को दर्शाते हुए दी उन्होंने स्वयंसेवकों को दुर्घटना से बचने के आवश्यक नुस्खे बताये। महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने सडक सुरक्षा – जीवन रक्षा ” के अंर्तगत दुर्घटना होने पर, प्राथमिक सहायता के गुर बताई। प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने हैलमेट पहनने के लाभ बताये तथा हैलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना होने पर, अत्यधिक रक्तस्त्राव से सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु के आंकड़ों में बढोत्तरी को इंगित किया, बाईक चलाते समय हैलमेट अवश्य ही लगाने का आह्वान किया । प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी ने बच्चों को जेब्रा क्रासिंग पर पैदल चलकर सडक पार करने तथा चौक-चौराहों में रेड, ग्रीन, येलो सिग्नल का पालन करने कहा । आरक्षक संजू चंद्रवंशी ने ज्यादातर सडक दुर्घटना का कारण नशे के हालात में वाहन चलाने तथा मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने को माना है । रासेयो दशरंगपुर के संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बिना लायसेंस एवं तेज गति से वाहन ना चलाने,नाबालिक दुपहिया ना चलाने तथा सडक पर हमेशा बायें चलने प्रेरित किया । यातायात पुलिस इजराइल खान ने वाहन की बीमा के संबंध में विस्तार से बताया तथा अंत में सभी ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों से यातायात संबंधी प्रश्न पूछकर उनका ज्ञान परखा और सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया । यातायात विभाग के कार्यक्रम के पहले स्वयंसेवक के तीन समूह ने सामूहिक नृत्य किया, जिन्हें सहायक उप निरीक्षक इजराइल खान ने पुरस्कृत भी किया। एस. एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी ने बताया कि सडक की दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि होते जा रही है, इसका प्रमुख कारण यातायात के नियमों का पालन नहीं करना है।”
पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश केशरी, व सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर ने यातायात के चिन्हों की जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम में मार्गदर्शन ग्राम पंचायत बिरनपुर की सरपंच सीमा जीवनलाल चंद्राकर का रहा है। कार्यक्रम से पूर्व मिडिल स्कूल-धरमपुरा के शिक्षक रोमप्रकाश चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में प्रातः एन.एस.एस. ध्वज का रोहण कर शिविर के दिन का शुभारंभ किया गया ।

Related Articles

Back to top button