जांजगीर जिला के ग्राम पंचायत कुथुर में शाकम्भरी पूजन एवं शाकम्भरी महोत्सव कार्यक्रम

जाजगीर छत्तीसगढ़
23,1,2023 को जांजगीर जिला के ग्राम पंचायत कुथुर में शाकम्भरी पूजन एवं शाकम्भरी महोत्सव कार्यक्रम हरदिहा मरार पटेल अमोरा परिक्षेत्र द्वारा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें *अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी* के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जहां विनोद पटेल जी ने माँ भगवती शाकम्भरी माँ की पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की जनता के लिए माँ शाकम्भरी से प्रार्थना कर सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हुए लोगों से अपील किया है कि आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023-24 के सभी 90 सीटों पर अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी अपने प्रदेश प्रमुख उद्देश्यों बेरोजगारी मुक्त भारत, शिक्षा में समानता, न्याय में समानता आदि प्रमुख उद्देश्यों के साथ चुनाव लड़ेगी। जिसमें समस्त प्रदेश एवं देशवासियों से अपील किए हैं कि आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचण्ड बहुमत से अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाकर भारत देश को विश्व का सबसे बड़ा खुशहाल देश बनाने में साथ सहयोग प्रदान करें।