छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बागेश्वर धाम प्रमुख महाराज शास्त्री जी का अतुल पवर्त ने लिया आशीर्वाद
भिलाई। बागेश्वर धाम प्रमुख महाराज धिरेन्द्र शास्त्री का जो राजधानी रायपुर में आयोजित विराट महोत्सव में भिलाई कैन्डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन अतुल पवर्त ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शास्त्री जी का आशीर्वाद लिया और छग प्रदेश की उज्जल भविष्य की कामना उन्होंने की।