असम में 100% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे सभी कार्यालय, राज्य सरकार ने दी अनुमति | lockdown 4- Government gives permission to open offices with full staff in Assam | nation – News in Hindi


असम में खुलेंगे सभी कार्यालय
असम (Assam) के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने सामाजिक सुरक्षा मानदंडों के साथ सभी कार्यालयों को पूरे कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.
असम में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू
यहां देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने कहा कि कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बजाय शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा, “हमने पहले सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति दी थी. लेकिन अब हम सभी कार्यालयों को कल से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति देंगे.” अधिकारी ने कहा कि लोगों को सामाजिक सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखना होगा और मास्क पहनना होगा. नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
MGNREGA में 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटनवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से अपने राज्यों को लौटे श्रमिकों को रोजगार के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा. यह बजट में आवंटित 61,500 करोड़ रुपये की राशि के अतिरिक्त है.
ये भी पढ़ें : कोरोना को मात देने के लिए जुलाई तक किए जाएंगे 1 करोड़ लोगों के टेस्ट: रिपोर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 1:21 PM IST