देश दुनिया

गोरखपुर: इस युवा आईएएस के ऑनलाइन डिलिवरी सिस्टम की हो रही देश भर में प्रशंसा- Online delivery system of this young IAS posted in gorakhpur is getting praised all over the country upan upas | gorakhpur – News in Hindi

COVID-19: इस युवा IAS के ऑनलाइन डिलिवरी सिस्टम की हो रही देशभर में प्रशंसा

गोरखपुर में तैनात मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल

युवा आईएएस और एसडीएम सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल की ऑनलाइन सर्विस की पहल ने गोरखपुर (Gorakhpur) में लॉक डाउन को काफी हद तक सफल बना दिया. इसी सफलता के चलते भारत सरकार ने मजिस्ट्रेट और उनकी टीम के काम की तारीफ की है.

गोरखपुर. देश में इन दिनों कारोना (COVID-19) के प्रकोप ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस आपदा के समय में आम और खास लोग अपनी तमाम कोशिशों से समाज में इस माहमारी को रोकने में जुटे हैं, जो सही मायने में कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में गोरखपुर (Gorakhpur) में तैनात आईएएस अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल (Gaurav Singh Sogarwal) भी हैं. जिन्होंने कम समय में सरकार के डोर-टू-डोर होम डिलिवरी सिस्टम को कारगार बनाया. यही वजह है कि गोरखपुर की सड़कों पर लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली. लॉकडाउन कामयाब रहा.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी के तौर पर अपनी तैनाती के बाद से ही इस तेज-तर्रार अधिकारी गौरव सिंह ने अपने काम से सभी का दिल जीता है. सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को मुक्त कराना हो या आपदा के इस दौर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराना. सभी मोर्चे पर सफल साबित हुए हैं. बता दें गोरखपुर जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजटीव मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है.

पूरे देश में लागू होने वाला है गोरखपुर का ऑनलाइन डिलिवरी सिस्टम!

दरअसल माना जा रहा है कि गौरव सिंह द्वारा कम समय में शुरू कराया गया ऑनलाइन डिलिवरी मॉडल अब पूरे देश में लागू होने वाला है. एसडीएम सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल की ऑनलाइन सर्विस की पहल ने गोरखपुर में लॉक डाउन को काफी हद तक सफल बना दिया. इसी सफलता के चलते भारत सरकार ने मजिस्ट्रेट और उनकी टीम के काम की तारीफ की है. साथ ही इसे पूरे देश में लागू कराने की बात कही है. इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन और बैचमेट्स ने भी गौरव सिंह की इस पहल की सराहना की है.खाद्यान्न समेत जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 1400 दुकानों की सूची गांव-गांव पहुंचाई

गौरतलब है कि ऑनलाइन  डिलिवरी पोर्टल शुरू होने से फुटकर व थोक व्यापारियों का व्यापार भी सुचारू ढंग से चलने लगा और प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का पर्याप्त समय मिल गया. न्यूज18 से बातचीत में एसडीएम गौरव सिंह सोहरवाल ने बताया कि खाद्यान्न समेत जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 1400 दुकानों की सूची और उनके मोबाइल नंबर को फेसबुक व ग्राम प्रधानों के माध्यमों से गांव-गांव पहुंचाया गया. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा गया कि इस दौरान दुकानदार मनमानी कीमत न वसूलें इसके लिए दुकानों पर एक लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई. फीडबैक के लिए लेखपाल ग्राहक बनकर दुकानों पर फोन कर वस्तुओं की कीमत के बारे में जानकारी जुटाकर मेरी कोशिशों को कारगर बनाते रहे हैं. साथ ही जिस दुकानदार का परफार्मेंस ठीक नहीं मिलता है, उसका नाम सूची से काट दिया जाता है.

ऑनलाइन डिलिवरी से सड़क पर भीड़ रुकी

एसडीएम का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सभी जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी होने की वजह से काफी हद तक हम सड़क पर जनता की भीड़ को रोकने में कामयाब रहे. जिसकी वजह से बहुत हद तक जिला प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने में कामयाब रहा. वहीं बिग बाजार के मैनेजर बृजेश पांडे ने भी जिला प्रशासन के ऑनलाइन पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि इससे वाजिब दाम में लोगों को घर बैठे सामान की आपूर्ति कराना आसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:

गोरखपुर के होम डिलीवरी मॉडल की खूब हो रही चर्चा, PMO ने मांगा प्रेजेंटेशन

जौनपुर लॉक डाउन: 4 दिन से सिर्फ पानी पीकर जी रहा था ये परिवार, मिली सहायता

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 8:19 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button