70 हजार नहीं देने पर चेले ने की थी अपने गुरू किन्नर की हत्या
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
खौफनाक घटना को अंजाम देने से पहले जमकर पी थी शराब
भिलाई। दो दिन पूर्व हुए किन्नर की हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा ली है। रूपये का लेन देन के कारण इस हत्या को चेले ने ही अपने गुरू किन्नर की हत्या कर उसके शव को चादर में लपेट उसे बोरे में भरकर कचरे के ढेर में फेंक दी थी। इस घटना को अंजाम देने से पूर्व किन्नर काजल ने जमकर शराब का सेवन किया था और उसके बाद इस घटना को अंजाम दी थी। उक्त मामले का खुलासा सोमवार को दुर्ग पुलिस ने करते हुये इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दरअसल ये पूरा मामला शनिवार की देर रात का है। छाया नेे दो साल पहले काजल से 70 हजार रूपए उधार लिये थे। पैसो को लेकर काजल जब भी अपने गुरू छाया को कहती तो वो उसे अभी नहीं हैं बाद में ले लेना कहकर घुमाती रहती थी। इस बात से परेशान होकर काजल ने उसकी हत्या करनी की योजना बना ली। शनिवार की रात काजल ने छाया को फोनकर उसे अपने घर पार्टी करने के लिये बुलाया, दोनों ने इस दौरान खूब जमकर शराब पी। छाया को शराब का नशा ज्यादा होने के पर काजल ने ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पकडे जाने के डर से उसके शव को बोरी में भरकर राजीव नगर इलाके के ग्राउंड में फेंक दिया।
सुबह लाश की दुर्गंध आसपास के लोगों को हुई तो इसकी जानकारी सिटी कोतवाली थाने में दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरी में बंधी किन्नर की लाश को निकालकर इसकी जांच में जुट गयी। पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर काजल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने घटना करना कबूल कर लिया है।