Uncategorized

श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में निशुल्क सामूहिक विवाह 25 जनवरी एवं उपनयन संस्कार 26 जनवरी को

रतनपुर – धर्म नगरी रतनपुर के श्री सिद्ध तन्त्र पीठ भैरव मंदिर में प्रतेयक साल निषुल्क सामूहिक विवाह एवं उपनयन संस्कार श्री भैरव जयंती के अवसर पर कराये जाते है लेकिन पिछले जयंती में यह आयोजन नही हो पाए थे इस लिए यह आयोजन गुप्त नवरात्री एवं बसन्त6 पंचमी के शुभअवसर पर हो रहे है जिसमे मन्दिर के प्रबंधक एव मुख्य पं. जागेश्वर अवस्थी के द्वरा कराये जा रहे है प्रतेयक वर्ष समाजिक एवं धार्मिक समय समय पर कराये जाते है इस वर्ष भी लगभग 70 बटुकों का उपनयन संस्कार कराये जा रहे है और 11 जोड़े विवाह कराये जा रहे है सभी नवयुगल सादी में शामिल होने वाले को मंदिर प्रबन्धक पंडित जागेस्वर अवस्थी के द्वरा वर वधु का पोसाक साड़ी कुर्ता पैजामा सिंगार सामग्री चांदी का पायल चांदी बिछिया देकर वैदिक रीति रिवाज से शादी संम्पन कराये जाएंगे सादी एवं उपनयन वाले के साथ आने वाले के लिए मन्दिर में खाने के लिए भंडरा भी रहेंगे दूर से आने वाले के लिए मन्दिर परिसर में बने धर्मशाला में रुकने का भी इन्तजाम की गए है जिसमे किसी को भी परेशानी न हो यह आयोजन की तैयारी में विशेष रूप से मन्दिर के सभी सदस्य पंडित दिलीप दुबे महेश्वर पांडेय राजेन्द दुबे कान्हा तिवारी दीपक अवस्थी रवि तम्बोली राजेन्द दुबे एव मन्दिर के सभी सदस्य लोग लगे हुए है*

Related Articles

Back to top button