मुंगेली

कांग्रेस ने किया नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन

कांग्रेस ने किया नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन

मुंगेली:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन पड़ाव चौक में किया गया

पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की नारायण चंदेल के पुत्र पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी महिला से दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप का आरोप लगा है। नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में रेप की शिकायत दर्ज हुई है। महिला जांजगीर की रहने वाली है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी जमकर निशाना साधा

दरअसल, मामला जांजगीर चांपा का होने के कारण रायपुर में पलाश चंदेल के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही रायपुर पुलिस ने केस को जांजगीर चांपा पुलिस को भेज दिया है। पुतला दहन में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पात्रे, दिलीप बंजारा सेवादल जिलाध्यक्ष, सोम वर्मा शहर प्रभारी, संजय यादव जिला महामंत्री, अभिलाष सिंह जिला उपाध्यक्ष,वरिष्ठ रूपलाल कोसले,जय सोनी, सूरज यादव पार्षद गण, संजय सिंह ठाकुर आरिफ खोखर,श्रीनिवास ठाकुर,असद खोखर, राजेंद्र यादव, सूर्यपाल गर्ग,याकूब अली इंद्रजीत कुर्रे, बृजेश सिंह, नौशाद खान, अश्वनी राय, दिनेश धृतलहरे,नवेद रजा ,रुपेंद्र भारती, एहसान अली ,संजय दुबे,अमन डहरिया ,लक्ष्मीनारायण धृतलहरे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button