Uncategorized

ग्राम बगदेही में मंडई का आनंद उठाने पहुंचे आप पास के लोग

कुरूद। दीपावली पर्व के बाद ग्रामीण अंचल में मड़ई-मेलों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी तरह जिला मुख्यालय समीपस्त ग्राम बगदेही में शुक्रवार को बाजार चौक में मड़ई मेला का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ आसपास के ग्रामवासियों ने पहुंचकर मड़ाई मेला का आनंद उठाया। इस दौरान विशेष अतिथि के रुप में नीलम चंद्राकर मंडी अध्यक्ष कुरूद, तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद, भरत नाहर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र साहू जनपद सदस्य कुरूद, मुकेश कोसरे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भखारा, त्रिलोकचंद जैन भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुरूद, मालक राम साहू प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष, गोकुल राम साहू तहसील साहू समाज संगठन सचिव, अमरदीप साहू पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, पत्रकार दीपक साहू मौजूद रहे।
मड़ई में पारंपरिक यादव समाज का गहिरा नाच लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। विशेष वाद्य यंत्र के साथ पहनावे व नृत्य का दौर दोपहर एक बजे से रात सात बजे तक चलता रहा। मड़ाई में झूला, रहेंटुली, मिठाई, चाट, गुब्बारे व खिलौने की दुकानों में बच्चों के साथ-साथ महिलाओं व नागरिकों ने जमकर खरीदी की। इसके अलावा मिठाई के रूप में बताशा, सिंघाड़ा की भी खरीदारी लोगों ने की।
ग्राम समिति अध्यक्ष रामचद्र साहू, उत्तम मंडावी, अनक राम साहू, जीवन साहू सहित ग्रामीणों ने बताया कि मड़ई मेला का आयोजन समिति की देख-रेख में की जाती है। हर वर्ष यहां मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है, ताकि गांव में सुख समृधि बनी रहे। इस दौरान मड़ई स्थल पर रोशनी की व्यवस्था विशेष रुप से की गई, ताकि देर रात तक मड़ई का आनंद स्थानीय लोग ले सके। ज्ञात हो कि पारंपरिक मान्यता के अनुसार गांव के लोगों के मनोरंजन के साथ ही सुख समृद्घि के लिए इस प्रकार के आयोजन वर्षो से करते आ रहे हैं। वहीं, रात में लोगो की मनोरंजन के लिए “जय छत्तीसगढ़ महतारी नाचा पार्टी कुम्हारी चंपारण धाम” जिला रायपुर का आयोजन भी रखा गया था, जिसमें लोगों ने रात भर नाच का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button