कवर्धाछत्तीसगढ़

रासेयो शिविर के द्वितीय दिवस पर उद्यानिकी विभाग ने दी जानकारी

रासेयो शिविर के द्वितीय दिवस पर उद्यानिकी विभाग ने दी जानकारी

 

कवर्धा छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी व संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू तथा सरपंच सीमा जीवन चंद्राकर के संयोजन में जारी “ग्राम-बिरनपुर ” में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में, बागवानी विभाग के, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी खुंटू नर्सरी-कवर्धा के जितेन्द्र चंद्रवंशी ने राज्य पोषित व एवं केन्द्र पोषित योजना, बागवानी एवं उद्यानिकी विभाग की योजना को बताया गया व कृषकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित करने के लिए;फूलों व फलों की खेती करने प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, एस. एम. डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी,पूर्व एस.एम.डी.सी अध्यक्ष-नरेश केशरी, पूर्व प्राचार्य घनश्याम चंद्राकर का विशेष योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button