भेंटवार्ता कार्यक्रम में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गनियारी को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ करोड़ो रुपए की घोषणाएं की
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
भेंटवार्ता कार्यक्रम में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गनियारी को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ करोड़ो रुपए की घोषणाएं की
बेलपान नर्मदा धाम को पर्यटन स्थल की दर्जा।बेलपान स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की घोषणा
_50 सीट का प्री मैट्रिक छात्रावास की घोषणा_
*भरनी में 30 लाख हेतु गुरु घासीदास जी का मेला स्थल के लिए आहाता निर्माण की घोषणा*
*तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्वर्गीय बलराम सिंह ठाकुर के नाम किया घोषणा।*
*_तखतपुर नवीन कन्या महाविद्यालय को वीरांगना दुर्गावती के नाम करने की घोषणा_*
*खुड़िया जलाशय से तखतपुर पेयजल योजना अरबो रुपए की।*
*जिसके बाद तखतपुर में पेयजल की कमी समस्या नहीं होगी*
किसानों से भेंटवार्ता कार्यक्रम में एक किसान ने बताया कि कर्जा माफ होने के बाद अपने बेटे को रोजगार देने के लिए धान बेचने के बाद उसमें एक वाहन खरीदा है जो उसे चला रहा है इससे उसको रोजगार मिल गया
तखतपुर विधायक रश्मि सिंह आशीष सिंह जितेंद्र पांडे जयसिंह अग्रवाल सहित प्रशासन क्या आला अधिकारी उपस्थित थे