छत्तीसगढ़

नगर निगम तुंहर द्वार” वार्डों में शिविर के ज़रिए किया जा रहा समस्याओं का निराकरण॥ रोजाना जोन के अलग-अलग वार्डों में लग रहा शिविर, दो दिनों में 131 प्रकरणों का निराकरण॥ महापौर और सभापति भी हो शिविर में हो रहे शामिल॥

“नगर निगम तुंहर द्वार” वार्डों में शिविर के ज़रिए किया जा रहा समस्याओं का निराकरण॥ रोजाना जोन के अलग-अलग वार्डों में लग रहा शिविर, दो दिनों में 131 प्रकरणों का निराकरण॥ महापौर और सभापति भी हो शिविर में हो रहे शामिल॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं उनकी मांगों के लिए नगर पालिक निगम पहुंच रही है लोगों के द्वार।
महापौर श्री रामशरण यादव एवं निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश में नगर निगम द्वारा ” नगर निगम तुंहर द्वार” के ज़रिए सभी जोन क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के दूसरे दिन आज सभी जोन के अलग-अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोग अपनी समस्या और मांगों को लेकर पहुंचे।
इस दौरान महापौर श्री रामशरण यादव और सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन भी लगातार वार्डों का दौरा कर शिविर में शामिल हो रहे हैं और नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं।

आज शिविर के दूसरे वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 24, वार्ड क्रमांक 57, वार्ड क्रमांक 16, वार्ड क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 60 में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
दो दिनों में अब तक 129 प्रकरणों का निराकरण किया गया है
नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर में राशन कार्ड, पीएम आवास, नाली सीसी सड़क, निराश्रित पेंशन, पट्टा जैसे आवेदन लेकर लोग पहुंच रहे हैं। त्वरित निराकरण योग्य प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इसके अलावा साफ-सफाई जैसी समस्थाओं की शिकायत का भी त्वरित निवारण किया गया।
ज्ञात है नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर के ज़रिए निगम प्रशासन लोगों के उनके घरों तक पहुंचकर रही है। यह शिविर प्रतिदिन हर वार्डों में अलग-अलग दिनांक को आयोजित किए जाएंगे, जो 25 जनवरी तक चलेगा।

सर्वें का काम रोक रहे असामाजिक तत्व, महापौर ने एसपी से की बात॥

नगर निगम वार्डो समाधान शिविर का आयोजन कर रहा है महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 58 में लोगो की समस्या सुनी, सभापति शेख नजीरूद्दीन ने भी महापौर के साथ लोगो की समस्या सुनी।
वार्ड की महिलाओं ने वार्ड में नाली, सड़क और भूमाफिया द्वारा वार्ड के शमशान भूमि में कब्जे की शिकायत की इसके अलावा गरीबो के आवास के लिए सर्वे से रोकने की शिकायत की, महापौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी से बात करके कार्रवाई के लिए कहा, महिलाओं ने मेयर को बताया कि आवास के लिए सीमांकन के लिए जाते है तो गुंडे लोग धमकाते है गाली गलौज करते है, महापौर ने महिलाओं से कहा कि डरने की जरूरत नही है अगली जब सीमांकन करने जाए तो पुलिस को साथ लेकर जाए, मैंने एसपी से बात की है वो थाने से स्टाफ भेजेंगी।

Related Articles

Back to top button