छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आम जनता की समस्याएं॥ आज हुई 72 मामलों की सुनवाई॥

कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आम जनता की समस्याएं॥ आज हुई 72 मामलों की सुनवाई॥

बिलासपुर- जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ललिता भगत ने आज यहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज 72 मामलों की सुनवाई की।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भगत ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी।
ग्राम पंचायत रतखण्डी के सरपंच ने ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन, गोदाम एवं कुंआ निर्माण कार्याें की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। इस मामले को सीईओ जनपद कोटा देखेंगे। कोटा ब्लाॅक के ग्राम भाडस निवासी श्री मनोज कुमार ने बैटरी चलित ट्रायसिकल देने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खैरझिटी के सरपंच ने ग्राम पंचायत में सी.सी. रोड निर्माण के लिए आवेदन दिया। मस्तूरी ब्लाॅक के मुकुन्पुर निवासी श्री विवेक पैंकरा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता सचिव के पद पर जनपद पंचायत मस्तूरी में पदस्थ थे। उनकी मृत्यु 6 दिसम्बर 2017 को हो गई थी।
श्रीमती भगत ने इस मामले को सीईओ जनपद मस्तूरी को सौंपा। मल्हार ब्लाॅक के ग्राम विद्याडीह निवासी श्री गंगाराम चेलके ने बिजली तार केा दूसरे बिजली खंभा में बदलवाने का निवेदन किया।
डिप्टी कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बोदरी तहसील के हरदीकला निवासी श्री नरोत्तम रजक ने स्वयं की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए मुलाकात कर आवेदन दिया।
इस मामले को तहसीलदार बोदरी देखेंगे। मल्हार की श्रीमती गोतिहीन बाई ने आबादी भूमि पट्टा प्रदान करने के लिए आवेदन दिया।
मस्तूरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत विद्याडीह की सरपंच श्रीमती सत्यवती गोस्वामी ने हैंडपंप स्वीकृति का निवेदन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत नाली निर्माण करवाने की भी गुहार लगाई। सीपत तहसील के ग्राम नवागांव के किसान श्री मोहनलाल, श्री भीमसिंह सहित अन्य लोगों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे।

Related Articles

Back to top button