छत्तीसगढ़
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, 16 जनवरी 2022- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं चयन परीक्षा 2023 हेतु फॉर्म भरना शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक है। सभी पालकों से निवेदन है कि जिनके भी पुत्र पुत्री अभी कक्षा 5वी में अध्यनरत हैं, वे अपने बच्चों को अवश्य ही फॉर्म भरवाएं। जवाहर नवोदय विद्यालय एक आवासीय परिसर है, जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है अपने सपनों को साकार करने के लिए अधिक जानकारी हेतु विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते है।