कोरोना वायरस: एयरपोर्ट पर लगेंगे सैनेटाइजर प्वाइंट, सुरक्षा में तैनात CISF कर्मी पहनेंगे PPE । Corona Virus: Sanitizer Point to be installed at airport, CISF personnel deployed in security will wear PPE | nation – News in Hindi


एयरपोर्ट पर तैनात CISF के सुरक्षाकर्मी अब PPE किट पहनेंगे (सांकेतिक तस्वीर)
हवाईअड्डों (Airports) पर यात्रियों की जांच करने वाले सभी CISF सुरक्षाकर्मी पीपीई सूट पहनेंगे. सीआईएसएफ (CISF) अधिकारी ने बताया, “हमारे पास वर्तमान में 500 पीपीई (PPE) हैं तथा और खरीदे जाएंगे.”
एक वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) ने यह जानकारी दी. बल ने करीब 500 पीपीई (PPE) की खरीद की है तथा और खरीदे जाने की प्रक्रिया चल रही है.
हवाईअड्डों पर यात्रियों की जांच करने वाले सभी CISF सुरक्षाकर्मी पहनेंगे PPE सूट
चिकित्सा विशेषज्ञों की मदद से रेनकोट (Raincoat) में भी “सुधार” लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि टर्मिनल क्षेत्र में और उसके आसपास अन्य कार्यों के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस को रोकने के लिए उनका उपयोग कर सकें.सीआईएसएफ (CISF) के विशेष महानिदेशक (SDG) और हवाईअड्डा सुरक्षा के प्रमुख एम ए गणपति ने कहा, “हवाईअड्डों पर यात्रियों की जांच करने वाले हमारे सभी सुरक्षाकर्मी पीपीई सूट पहनेंगे. हमारे पास वर्तमान में 500 पीपीई हैं तथा और खरीदे जाएंगे.”
CISF फिलहाल करता है 63 हवाई अड्डों की सुरक्षा
इसके अलावा वहां तैनात बल के अन्य अधिकारियों के पास पर्याप्त संख्या में मास्क, सैनेटाइजर और जूता कवर (Shoe Cover) होंगे. बल अभी देश के 63 हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है.
सीआईएसएफ ने कई अन्य सुझाव भी दिए हैं. बल ने यह सुझाव भी दिया है कि यात्री परिचालन को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से मुक्त रखने के लिए उन लोगों को अलग किया जाना चाहिए जो लोग घर या अस्पताल में पृथकवास में रह चुके हैं. ऐसे यात्रियों की जांच हवाई अड्डे पर एक अलग हिस्से में की जा सकती है.
टर्मिनल क्षेत्र के अंदर और बाहर अलग-अलग जगहों पर लगेंगे सैनेटाइजर प्वाइंट
अधिकारी ने कहा कि ऐसे यात्रियों को मेडिकल या कोविड-19 संबंधित इतिहास के संबंध में स्व-घोषणा पत्र भरने के लिए कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि घरेलू उड़ान (Domestic flight) के यात्रियों को 2-3 घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा जाएगा ताकि शारीरिक दूरी (Social Distancing) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की जा सकें.
उन्होंने कहा कि हवाईअड्डों में प्रवेश करते समय यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कहा जाएगा और टर्मिनल क्षेत्र के अंदर और बाहर विभिन्न स्थानों पर सैनेटाइजर प्वाइंट (Sanitizer point) लगाए जाएंगे.
बल में लगभग 1.62 लाख कर्मी हैं और हवाई अड्डों (Airports) की सुरक्षा के लिए लगभग 32,000 जवान तैनात होते हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस- सरकार ने सभी राज्यों को दिए कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 5:51 PM IST