थैंक्यू भिलाई आयोजन को लेकर शपथ फॉउण्डेशन ने की हुई बैठक

भिलाई। दो फरवरी को शहीद स्मारक सेक्टर-5 में थैंक्यू भिलाई के आयोजन हेतु शपथ फॉउण्डेशन के कोर कमेटी मेंबर्स एवं शहर के सम्मानीय हस्तियों की हुई बैठक हुई। जिसमें सभी ने अपनी अपनी राय एवं सुझाव साझा किए। श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती, बी पोलम्मा, जयंती शर्मा, ऋतू शर्मा, सुनील यादव के साथ कोर कमेटी से वीरेंद्र सत्पथी, अनिल शुक्ला, अशोक गुप्ता, अमिताभ भट्टाचार्य, रश्मि सागर, उर्मिला उपाध्याय, पुष्पा पटेल, विकास जायसवाल, जितेंद्र हासवानी, सूरज साव, अशोक, मोहन राव, मनोज राय, हनी अबाडे आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि हम सब मिलकर भिलाई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए एक साथ मिलकर थैंक्यू भिलाई का जयघोष करें। उन्होंने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र को आरंभ करने के लिए भारत एवं सोवियत संघ (रूस के संयुक्त प्रयास से 2 फरवरी 1955 के दिन ही इकरारनामा में हस्ताक्षर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के द्वारा किया गया था। इस ऐतिहासिक तिथी की याद में हर वर्ष 2 फरवरी को थैंक्यू भिलाई का आयोजन किया जाता है।