साथी शिक्षक के उचित उपचार हेतु शिक्षकों ने की 58600=00 की आर्थिक सहायता

अकलतरा विकास खंड के प्राथमिक शाला पौना में पदस्थ (स.शि.एल.बी.) श्री रामचरण सूर्यवंशी के किडनी से संबंधित बीमारी से बेहतर उपचार के लिए अकलतरा विकास खंड के शिक्षको द्वारा 58600=00(अंठावन हजार छः सौ रुपये) की नगद आर्थिक सहायता उनको आज श्री साई बाबा हॉस्पिटल बिलासपुर जाकर शिक्षक परिवार की ओर से अनुभव तिवारी वत्सराज सिंह, रमेश कुर्रे, संजय श्रीवास, सम्मिसागर माहेश्वरी के द्वारा सौपा गया।
विदित हो कि श्री रामचरण सूर्यवंशी 20 जून से किडनी संबंधित बीमारी के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हैं जैसे ही विकास खंड के शिक्षकों को उनके इलाज में आर्थिक दिक्कत की बात की जानकारी मिली तो विकास के शिक्षकों श्री अनुभव तिवारी,श्रीमती रामकुमारी साहू,अम्बरीष बैस ,विनोद चौबे, जयन्त सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडे,जीवन लाल यादव,अजय साहू,हेम सिंह राज, सूरज साहू, आदित्य पांडे,संतोष बंजारे,अश्वनी पटेल,हनुमंत राठौर, दामोदर चौधरी ने विकास खंड के समस्त शिक्षकों तुरंत सहयोग की अपील की जिसमे विकास खंड के समस्त शिक्षकों ने बढ़ -चढ़कर कर सहयोग किया |रामचरण सूर्यवंशी अभी *आई सी यू* में है
कल होना है ऑपरेशन
श्री रामचरण सूर्यवंशी का कल मार्क हॉस्पिटल बिलासपुर में ऑपरेशन होना है आज उनको साई बाबा हॉस्पिटल से बेहतर उपचार के लिए मार्क हॉस्पिटल शिफ्ट कराया गया है पूरा शिक्षक परिवार अकलतरा उनके सफल ऑपरेशन व जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करते हैं