एसआर हॉस्पिटल में महिला देवतूतों का किया सम्मान

दुर्ग। एसआर हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसआर परिवार के समस्त महिला कर्मचारियों के सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा छाया भारती (रेटीना सर्जन) एवं विशेष अतिथि डा संगीता पात्रे (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे । अस्पताल प्रबंधन द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया। विशेष अवसर पर केक भी काटा गया। प्रबंधन द्वारा अस्पताल में सेवाएं प्रदान करने वाले समस्त नारी शक्ति का सम्मान पुष्प वर्षा कर एवं गुलाब फूल भेंट कर किया गया । कार्यक्रम में डा छाया भारती ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिकाए निभा रही हैं । डॉ संगीता पात्रे ने इस अवसर पर बधाई देते हुए बताया कि जिस स्थान पर नारी का पूजन होता है वहां देवता वास करते हैं। बताया कि एसआर हॉस्पिटल में पारिवारिक वातावरण है सभी के द्वारा महिलाओं को विशेष सम्मान प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन द्वारा डॉ सौम्या तिवारी, ताज जोशी, स्वाति पारकर, हरि साहू, सीमा बरहरे, तारा पटेल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर दामिनी वर्मा, सीमा शर्मा, प्रतिमा केरकेट्टा, सरिता कवाडकर, ममता, बिंदु मानिकपुरी, रूपा चेलक, सरस्वती, यवंतिका, संगीता जोशी, इंदु कुर्रे, नाजिया खान, अफसर निशा, यशोदा, लक्ष्मी ठाकुर, खुशबू, कौशल्या, रोशनी यादव, दुर्गेश्वरी, सीमा, रेनू धनेश्वरी, रूप कुमारी, शारदा पटेल, रितु पाटिल, सावित्री सोनवानी, संतोषी अन्य सभी नारी शक्ति का सम्मान किया गया ।