छत्तीसगढ़

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील गोबर विक्रेता, पशुपालक, पैरादान करने वाले कृषक एवं महिला स्वसहायता समूहों को किया जाएगा सम्मानित

जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का कल बिरनपुरकला में होगा आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील गोबर विक्रेता, पशुपालक, पैरादान करने वाले कृषक एवं महिला स्वसहायता समूहों को किया जाएगा सम्मानित

कवर्धा, 13 जनवरी 2023। जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी (मिलेट फसलों की खेती) एवं पशु मेला का आयोजन कृषि एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के महाविद्यालय परिसर बिरनपुरकला में 14 जनवरी को समय सबेरे 10 बजे किया जाएगा। वन, परिवहन, आवास और पर्यावरण, विधि विधायी, जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री श्री मोहम्मद अकबर मुख्य आतिथ्य एवं पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर की अध्यक्षता में मेला कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिला स्तरीय किसान मेला में कृषि विभाग एवं पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि महाविद्यालय एवं ईफको के द्वारा स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील गोबर विक्रेता, पशुपालक, पैरादान करने वाले कृषक एवं महिला स्व सहायता समूहों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के द्वारा कृषकों को कृषि आदान सामग्री एवं कृषि यंत्र वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button