व्यापारियों ने की प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात, इंदिरा मार्केट के बीच का डिवाईडर को तोडऩे की मांग पर उचित कार्यवाही का दिये निर्देश

दुर्ग। इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड के डिवाईडर को हटाने की मुहिम अब मंत्रीयों को ज्ञापन सौंपने व डिवाइडर तोडने की मांग करने के दूसरे दौर तक जा पहुंची है। गुरूवार 12 जनवरी गुरूवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के मिनाक्षी नगर स्थिति निवास पर मिलने पहुंचा। ज्ञातव्य है कि मंत्री के निरंतर प्रवासीय दौरों की वजह से व्यापारी मंडल विगत एक सप्ताह से उनसे मिलने प्रयासरत था। श्री साहू के निवास पर व्यापारियों ने डिवायडर पूर्णत: तोडने के लिए ज्ञापन सौंपा व डिवाइडर की अप्रासंगिता का संक्षेप में ब्यौरा भी दिया। मंत्री साहू ने व्यापारियों से संक्षिप्त चर्चा कर डिवाइडर निर्माण व वस्तुस्थिति की जानकारी ली और विभागीय स्तर पर जानकारी लेने के बाद उचित कार्यवाही की बात कही।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलने पहुंचे व्यापारी प्रतिनिधी मंडल में अनिल बल्लेवार, बसंत कुमार मोदी, राज आड़तिया, पवन बडज़ात्या, दिलीप मारोटी, सुरजीत सिंह सलूजा , विनेश वाघेला, राकेश गोलछा, दिनेश सुराना, श्रीनिवास शर्मा, सन्नी मोहनानी, जगदीश केवलतानी, टीकमदास मोहनानी, नवीन कुमार अठवानी, राजा सेलकॉम, निदीश खण्डेलवाल, विंसेंट डिसूजा, किरण पटेल, विनय वर्मा, विजय सचदेव, निखिल मोहनानी, बालानी, नवकार कटपीस, सतीश जसवानी, धरम सिंह, शंकर साहबानी, दिलशाद खान, नितीश जैन, शेख फैजुद़दीन, किंग मोबाईल, कृष्णा जिंस, एन.के. मोदी, हरिभाई टांक, विनोद सचदेव, नियाज मंसूरी, इम्तियाज भाई, संजय चौपड़ा, अनुज चंद्राकर,एजाज मंसूरी, मोंटू, सीटू आदि व्यापारीगण सम्मिलित थे ।