Uncategorized

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में अभिभावक सह स्नेह सम्मेलन में भैया बहनों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

अभिभावक और आचार्य परस्पर मिलकर भैया बहनों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए तत्पर रहें… रामअवतार

संस्कार क्षम वातावरण में भैया बहनों का सर्वांगीण विकास ही विद्या भारती का लक्ष्य है… चितरंजय पटेल

सक्ती, संस्कार क्षम वातावरण में भैया बहनों का सर्वांगीण विकास विद्या भारती का लक्ष्य है जिसके प्रतिपूर्ति में विद्यालय परिवार हमेशा भैया बहनों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के अलावा साल भर अन्यान्य प्रकार के कला संस्कृति की भी तालीम देता है जिसे आत्मसात कर भैया बहन स्नेह सम्मेलन के पलों में प्रदर्शन करते हैं,यह बात सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति के द्वारा आयोजित अभिभावक स्नेह सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन करते हुए व्यक्त किया ।
आशीर्वचन उद्बोधन करते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने अभिभावकों से बच्चों की सर्वांगीण शिक्षा को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा पद्धति से अवगत कराते हुए कहा कि अभिभावक और आचार्य परस्पर मिलकर भैया बहनों के अच्छे भविष्य निर्माण के लिए तत्पर रहें 
कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कथानक के माध्यम से बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कार को लेकर विद्यालय की अपनी समाज में विशिष्ट प्रतिष्ठा है। सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में पाठ्यक्रम के अलावा खेल गीत संगीत सभी विधाओं की हर स्तर पर शिक्षा दी जाती है।
स्नेह सम्मेलन में भैया बहनों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज को जागरूक करने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आग्रह किया। आज शिशु से लेकर पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के भैया बहनों ने लोक नृत्य पंथी, रावत नाच, सुआ नित्य, बिहू नृत्य जैसे लोक नृत्यों की झड़ी लगाने के साथ पद्मश्री से पुरस्कृत उड़िया लोक नृत्य …रंगोबती का मनोरम प्रस्तुति दिया जिससे सभागार में उपस्थित दर्शक झूम उठे। सभी ने मुक्त कंठ से बच्चों के कला को तहे दिल से सराहा आज अन्यान्य विधाओं में रंगारंग लोक नृत्य के प्रदर्शन के साथ समाज को ज्वलंत समस्याओं को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों के द्वारा भारत माता सरस्वती माता एवं पुष्प अर्पित कर पूजन के साथ हुआ ।पश्चात अतिथियों का तिलक चंदन और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।
समापन के पूर्व विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त भैया_बहनों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त भैया बहनों को भी प्रबंध समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के साथ अभिभावकों का सक्रिय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button