दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा पर निकली स्पेशल गाड़ी को क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल , नपा अध्यक्ष जय थवाईत एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल रवाना किया
*चांपा रेल्वे स्टेशन से 10 जनवरी ,2023 को प्रात:काल 9:30 से स्पेशल गाड़ी 1100 यात्रियों श्री शैलम, मुदरै , रामेश्वरम ,कन्याकुमारी और बालाजी का दर्शन कराते हुए 19 जनवरी ,2023 को चांपा को लेकर रवाना हुई !*
*तीर्थ यात्रा भ्रमण हमारे जीवन में नव गति नव लय नव प्रवाह और उमंग लाती हैं शशिभूषण सोनी ।*
न्यूज़ चांपा । दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा के 1100 यात्रियों को लेकर आज प्रातःकाल 9: 30 बजे स्पेशल गाड़ी रवाना हुई।दिनांक 10 जनवरी, 2023 को चांपा रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन रवाना हुई , इस गाड़ी को हरी झंडी विधानसभाध्यक्ष नारायण प्रसाद चंदेल , नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा , प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने शुभकामना देते हुए सुखद यात्रा की कामना की । यह गाड़ी सर्वप्रथम व्हाया बिलासपुर रायपुर विशाखापत्तनम होते हुए 11 जनवरी को श्रीशैलम मल्लिकार्जुन पहुँचेगी ।इसके बाद द्वितीय पड़ावमें 13 जनवरी को मदुरै यानी कि मीनाक्षी मंदिर में दर्शन कराने के उपरांत तृतीय पड़ाव के अंतर्गत 14 जनवरी को रामेश्वरम में खासकर पर्व विशेष पर मकरसंक्रांति (महोदधी स्नान), और उसके उपरांत चौथा पडाव के तहत् 15 जनवरी को कन्याकुमारी और यात्रा के अंतिम पड़ाव पर 16 जनवरी ( देर रात्रि तक श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को तिरुपति बालाजी 17 जनवरी की देर रात तक बालाजी दर्शन उपरांत तिरुपति से वापस चांपा के लिए प्रस्थान करेगी ।सामाजिक कार्यकर्ता पवन यादव ने बताया कि यह संभावित तिथि हैं रेलवे प्रशासन से अधिकृत लेटर प्राप्त होने पर समिति यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अवगत कराएगी । दक्षिण भारत की यात्रा कर रहे दंपति शशिभूषण सैनी और उनकी अर्धांगिनी श्रीमति शशिप्रभा सोनी ने बताया कि सामूहिक रुप से यात्रा करने से मनुष्य के हृदय में सात्विक भाव जागृत होता हैं । तीर्थ स्थानों में देवी-देवाताओं के विग्रह के दर्शन तो होते ही हैं साथ ही उन दिव्य शक्तियों का अखंड तेज भी आभा मंडल में समाहित हो जाता हैं । आज स्पेशल यात्रा ट्रेन में स्वर्णकार समाज के सैकड़ों की संख्या में श्री शैलम , मल्लिकार्जुन , रामेश्वरम् , कन्याकुमारी , तिरुपति बाला जी और मदुरैई की धार्मिक यात्रा पर जा रहें हैं। स्वर्णकार परिवार की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें अतिरिक्त एस -12 कोच दी गई हैं। इस डिब्बें में क्रेद्रीय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष एवं जिला विपणन अधिकारी रह चुके जयदेव सोनी, प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के अध्यक्ष रामवल्लभ सोनी,सचिव शशिभूषण सोनी , रविंद्र कुमार पाण्डेय , संतोष सराफ, रामेश्वर सोनी ,कृष्णा देवांगन भी परिवार सहित यात्रा कर रहें हैं । एक संक्षिप्त भेंट में सेवानिवृत डीएमओ जयदेव सोनी ने कहा कि सबके आशीर्वाद से यह यात्रा सुखदाई और सफल हो । ईश्वर सभी श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ स्वर्णकार समाज के ऊपर विशेष कृपा बरसाये । कोच प्रभारी एस -12 राजेश कुमार सोनी ने दक्षिण भारत यात्रा के अंतर्गत देव-दर्शन यात्रा के लिए निकले यात्रियों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामना दिया । उन्होनें कहा कि सबकी यात्रा मंगलमय हो , यही ईश्वर से प्रार्थना हैं ।