अगर नहीं भरा है टैक्स, तो आयकर विभाग करेगा कॉल
सबका संदेश न्यूज़ नई दिल्ली- अगर आप टैक्स नहीं भर रहे हैं और आपको पास बिना हिसाब किताब की संपत्ति है तो आयकर विभाग आपको जल्द कॉलकरेगा। आयकर विभाग ने सभी नागरिकों का एक बड़ा डाटाबेस तैयार किया है। ऐसे में आयकर विभाग लोगों को बुलाकर उनसे उनके इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकार लेगा।
तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न करें नागरिक
आयकर विभाग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर पीके गुप्ता ने बताया कि आपको अपने सभी निवेशों की जानकारी देने के लिए आज नहीं तो कल आयकर विभाग की तरफ से बुलावा आएगा। उन्होंने कहा कि टैक्स प्रोफेशनल्स और आयकर का आकलन करने वालों को यह समझना चाहिए कि दोस्ताना होने में और पेरेवर आदर्शों में बहुत बारीक फर्क होता है। ऐसा कुछ न करें जिसे भ्रष्टाचार का सबूत माना जा सके। मेरी सबसे यही अपील है कि अगर आप हमसे बात करते हैं, तो आप पेशेवर आदर्शों और प्रतिबद्धता के साथ हमसे डील करें। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी मासूम को सजा न हो, लेकिन नागरिकों को तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना नहीं चाहिए।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117