मतदान की पहली रात दिखा कांग्रेसी संस्कृति और संस्कार का जलवा ! सीएसपी और जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री में छिड़ी जुबानी जंग … वीडियो हो रहा वायरल ….
रायगढ़ । वार्ड नंबर 27, के उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का चरित्र , चाल और संस्कार सामने आ गए । 8 जनवरी की देर रात को प्राची विहार इलाके में दर्जनों कांग्रेसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी , और महामंत्री शाखा यादव के साथ पहुंचे थे ।स्थानीय रहवासियों की चर्चा के अनुसार वे साम , दाम और भेद के लिए आए थे । वहां पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के साथ उनके बहस हो गई जो विवाद में बदल गई । लिहाजा पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर खुद सी एस पी अभिनव उपाध्याय को आना पड़ा । पर शराब के नशे में चूर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाखा यादव की सी एस पी के साथ जुबानी जंग छिड़ गई। और जम कर धमकाया और काफी बदतमीजी से पेश आए । कांग्रेस संगठन में अपने पद और सत्ता की धौंस दिखा कर वे लगातार असभ्य व्यवहार कर रहे थे । इन दोनों का आरोप था कि पुलिस भाजपा से मिली हुई है । उनका कहना था कि भाजपा द्वारा इलाके में गड़बड़ी करने की सूचना उन्होंने पहले ही थाने में दे दी थी, पर पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्हें यहां पर आना पड़ा । जबकि सी एस पी द्वारा पूछे जाने पर वे कोई प्रमाण पेश नही कर सके , उल्टे सी एस पी पर धौंस जमाते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे । खुद कई कांग्रेसी ही उन्हें शांत कराने की कोशिश करते नजर आए । जब सी एस पी ने उनके शराब के नशे में होने और डॉक्टरी मुलाहिजा कराने की बात कही तो उनके तेवर थोड़े नरम तो हुए पर सत्ता की गर्मी फूट फूट कर बाहर निकलती रही और पुलिस की टीम बेबस नजर आई । मतदान के पहले की रात में कांग्रेस पार्टी का यह कारनामा कांग्रेस की संस्कृति की ठोस गवाही दे रहा है । पूरी घटना के विडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जिस पर लोग जमकर चटखारे ले रहे हैं ।
नोट – वीडियो में अपशब्द का प्रयोग किया गया है। वीडियो हमारे पास सुरक्षित है।