पुलिस को चकमा देकर कॉलगर्ल फरार, पैसे भी ले गई, पुलिस बोली-धुंध की वजह से नहीं दिखी

गुरुग्राम. देह व्यापार का धंधा भी समय के साथ हाई टेक होता जा रहा है. पुलिस को चकमा देने के लिए इस धंधे से जुड़े लोग लगातार नई-नई तकनीक अपनाते हैं, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके. लेकिन पुलिस भी समय समय पर इस धंधे से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसती रहती है.
ताजा मामले में हरियाणा के गुरुग्राम में कॉल गर्ल (Call Girl) और दलाल ने पुलिस को ही चुना लगा दिया. दरअसल, व्हाट्सएप (WhatsApp) पर फोटो भेजकर देह व्यापार (Prostitution Racket) करने वाली कॉल गर्ल और दलाल को पकड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 56 एरिया में बिछाए गए जाल से निकल कर आरोपी फरार हो गए. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई. पुलिस का कहना है कि धुंध के कारण वो कॉल गर्ल और उसके साथियों को पकड़ नही पाई.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 56 इलाके में फोन और व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार किया जा रहा है. इसी जानकारी के आधार पर सेक्टर 56 पुलिस थाने की टीम द्वारा ऑनलाइन देह व्यापार का कारोबार चलाने वालों को पकड़ने के लिए प्लानिंग की गई. शुक्रवार रात दिए दलाल के एक नंबर पर पुलिस कर्मी ने ग्राहक बनकर फोन किया, जिस पर दलाल की तरफ से जगह और रेट तय किए गए. व्हाट्सएप पर दो लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करने पर आरोपी ने पुलिसकर्मी को पूरी रात के लिए 20 हज़ार रुपए का रेट बताया गया.सौदा तय होने के बाद आरोपी एक कार में दो लड़कियों को लेकर सेक्टर 56 में शिव गेस्ट हाउस के पास पहुंचे, जहां गुरुग्राम पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया था. आरोपियों के सेक्टर 56 पहुंचने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें सरकारी गाड़ी और अपनी निजी गाड़ी में आसपास खड़ी थी. फोन पर जिस पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर बात की वो आरोपियों की कार के पास गया. वहां पहुंचते ही सिपाही ने देखा कि कार में पीछे की सीट पर दो लड़कियां बैठी हैं, एक चालक और एक अन्य युवक कार में बैठे हुए हैं.
जैसे ही इशारा किया, लग गई भनक
जैसे ही आरोपी ने पुलिसकर्मी को कहा कि पैसे दे दो और लड़कियों को ले जाओ तो सिपाही खुशीराम ने 500-500 के नोट आरोपियों को देते हुए अपनी पुलिस टीम को इशारा कर दिया. जैसे ही सिपाही ने इशारा किया और गाड़ी से अपने पैसे उठाए इतने में कार में बैठे अन्य युवक ने सिपाही खुशीराम पर हमला करके पैसे छीन लिए और अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे. इस दौरान आरोपियों ने अपनी कार से पुलिस वालों की निजी कार में भी टक्कर मारी.
धुंध की वजह से नहीं दिखी गाड़ी
मौके पर ताक में बैठे पुलिस की टीमों ने आरोपियों की कार का पीछा करना शुरु किया, लेकिन शुक्रवार रात धुंध होने के कारण कुछ ही देर में आरोपियों की कार पुलिस टीमों को चकमा देकर गायब हो गई और इस तरह गुरुग्राम पुलिस को एक कॉल गर्ल दलाल के साथ मिलकर चूना लगाकर फरार हो गई. फिलहाल पुलिस ने सेक्टर 56 थाने में।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है