उत्तर भारत में अगले 48 घंटे पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने दिल्ली, यूपी, पंजाब के लिए जारी किया रेड अलर्ट
नई दिल्ली. उत्तर भारत में अगले 48 घंटों तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि हाड़ कंपा देने वाले तापमान और कोहरे की अंधेरी परत के साथ देश का उत्तरी हिस्सा शीत लहर की स्थिति से जूझ रहा है और ये स्थिति अगले 48 घंटों तक बनी रहेगी. इसके बाद उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना है, क्योंकि 10 जनवरी को एक नया पश्चिम विक्षोभ आने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली
पिछले 24 घंटों में, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री गिर गया, जो पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की अधिकांश जगहों के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर की कुछ ऊंचाई वाले जगहों से भी कम था. दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हाड़ कंपा देने वाला 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मध्य दिल्ली के रिज वेदर स्टेशन पर भीषण शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली में कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 7 डिग्री कम दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा
हरियाणा और पंजाब में, अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है और पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है. इसके साथ ही हरियाणा का हिसार भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के छह मंडलों और 15 जिलों में मध्यम से घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. आईएमडी ने यह भी कहा कि राज्य के दो जिलों में दिन के दौरान शीत लहर का अनुभव किया गया, जबकि चार जिलों में ‘गंभीर ठंड’ देखी गई और राजधानी भोपाल और वाणिज्यिक केंद्र इंदौर सहित 12 जिलों में दिन ठंडा रहा.
दतिया और छतरपुर में गुरुवार को शीतलहर रही, जबकि धार, खंडवा और छिंदवाड़ा में कड़ाके की ठंड रही. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, गुना, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया, रीवा, उज्जैन और रतलाम में कड़ाके की ठंड रही.
राजस्थान
राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लगातार कई दिनों से तापमान काफी नीचे चला गया है. चुरू में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
छाई रहेगी धुंध, जनजीवन प्रभावित
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोहरे की स्थिति के कारण 480 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोहरे के कारण करीब 335 ट्रेन देरी से चल रही हैं, 88 को रद्द किया गया है, 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया है और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को उनके गंतव्य स्थान से पहले समाप्त किया गया है.’’
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार सुबह कम से कम 25 उड़ानों में देरी हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बठिंडा और आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया और पटियाला, चंडीगढ़, हिसार, अलवर, पिलानी, गंगानगर, लखनऊ और कूचबिहार में 25 मीटर तथा अमृतसर और लुधियाना, अंबाला, भिवानी, पालम (दिल्ली), फुर्सतगंज, वाराणसी, मेरठ, गया और धुबरी में दृश्यता 50 मीटर रही.
हरियाणा में रोहतक, दिल्ली में सफदरजंग, रिज और आयानगर, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और बहराइच और बरेली, बिहार में भागलपुर, पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और जलपाईगुड़ी तथा असम, मेघालय और त्रिपुरा में कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया.आईएमडी ने कहा कि यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान चंबा (8.2 डिग्री), डलहौजी (8.2 डिग्री), धर्मशाला (6.2 डिग्री), शिमला (9.5) शामिल हैं. डिग्री), हमीरपुर (3.9 डिग्री), मनाली (4.4 डिग्री), कांगड़ा (7.1 डिग्री), सोलन (3.6 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), मसूरी (9.6 डिग्री), नैनीताल (6.2 डिग्री), मुक्तेश्वर (6.5 डिग्री) और टिहरी (7.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा.