कलेक्टर संग नगरपालिका उपाध्यक्ष ने मिलकर बांटे नवीन राशन कार्ड
कोण्डागांव । जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव द्वारा आज मुख्यालय के महात्मा गांधी वार्ड में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाए दी। जिला कलेक्टर ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा आगामी दो अक्टूबर से सार्वभौम पीडीएस योजना लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के साथ ही अब एपीएल परिवारों का भी राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर सभी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से चावल मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण से निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कुपोषण दूर करने के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है।
इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता को राशन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। वादा के अनुसार किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, किसानों की धान खरीदी पच्चीस सौ रूपए में किया। इसके अलावा किसी का नाम छूट गया हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। दस्तावेज पूर्ण होने पर उनका भी राशन कार्ड बनाया जाएगा। कार्यक्रम में 1175 नवीनीकृत राशन कार्डो का वितरण किया। जिनमें महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1, सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक-2, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक-3 और डोंगरीपारा वार्ड क्रमांक-4 शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षदगण, एल्डरमेन, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।