छत्तीसगढ़

सदस्‍य सचिव केन्‍द्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलुरू ने किया तसर रेशमकीट बीज संगठन का दौरा।

सदस्‍य सचिव केन्‍द्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलुरू ने किया तसर रेशमकीट बीज संगठन का दौरा।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
आज दिनांक 05-01-2023 को श्री राजित रंजन ओखंडियर, सदस्‍य सचिव केन्‍द्रीय रेशम बोर्ड, वस्‍त्र मंत्रालय, भारत सरकार, बेंगलुरू ने बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन, भरनी परसदा का दौरा किया।
उक्‍त अवसर पर संगठन कार्यालय के डॉ. ए. वेणुगोपाल, निदेशक ने संगठन कार्यालय में चल रही तसर उत्‍पादन संबंधी विभिन्‍न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की  तथा 10 राज्‍यों में स्‍थापित 17 बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्‍द्रों एवं केंद्रीय तसर रेशमकीट बीज केन्‍द्र की तसर उत्‍पादन, तसर बीज आपूर्ति आदि की समीक्षा की।
उन्‍होंने जिला वन अधिकारी श्री कुमार निशांत को बुबीप्रवप्रके, बिलासपुर की गतिविधियों एवं रेशमउत्‍पादन को वन विभाग के साथ सामंजस्‍य स्‍थापित करने संबंधी चर्चा की तथा संगठन कार्यालय के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों से बैठक कर रेशम उत्‍पादन संबंधी समीक्षा की तथा भविष्‍य में रेशम उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए आवश्‍यक सुझाव दिए।

Related Articles

Back to top button