अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से चेकिंग
उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से चेकिंग लगातार की जा रही है।
दिनांक 4/1/2023 की प्रातः4:00 बजे तारबाहर सेक्टर गस्त के दौरान तीन संदेही सीएमडी चौक के पास पुलिस की गाड़ी को देखकर छुपने के उद्देश्य से अंधेरे की ओर जाते दिखे। तीनों संदेही से पृथक पृथक पूछताछ करने पर अलग अलग जवाब दिया। एक ने बिलासपुर गन्ना रस बेचने का कार्य करने के लिए आना, दूसरे ने मजदूरी कार्य करना व तीसरे ने ट्रेन छूट जाने पर रुकना बताया। तीनों व्यक्तियों का तलाशी लेने पर पेचकस, रॉड और कटनी से बिलासपुर आने का ट्रेन टिकट मिला। तीनों व्यक्तियों पर संदेह होने पर उनका रिकॉर्ड चेक करने उनके निवास के थानों से संपर्क किया जा रहा था। इसी दौरान प्रार्थी नित्या सिंह पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी विद्या नगर थाना तारबाहर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की साईं परिसर स्थित उनकी दुकान रूपाली टाइल्स में अज्ञात चोरों ने सटर को तोड़ा है और चोरी करने का प्रयास किया है। प्रार्थी ने 3 संदेहियों का सीसीटीवी फुटेज भी प्रदान किया।
सेक्टर गस्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि व गलत जवाब देने की वजह से थाना लाए गए तीनों व्यक्तियों के पहनावा, हुलिया, आला जरप व पूछताछ से यह स्पष्ट हुआ कि यही तीनों व्यक्ति रूपाली टाइल्स में चोरी का प्रयास कर रहे थे।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य किसी घटना में शामिल होने के संदेह में पूछताछ किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, उप निरीक्षक मिलन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, मो अली, शशिकांत तिवारी का योगदान रहा