देवकर:- नगर देवकर में पुलिस चौकी प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के संकटकाल एवं ज़िलाव्यापी लॉकडाउन में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नगर के जगह जगह पर संयुक्त कड़ी कार्यवाही की।जिसमे नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी अफसर व पुलिसकर्मियों के द्वारा नगर में बगैर मास्क व बगैर कारण के कारण घर से बाहर घूम रहे दर्जनभर लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही कर चालान काटी गई।जिसमें नगर पंचायत के सीएमओ-कोमल ठाकुर एवं चौकी प्रभारी- तुलसीराम कोसीमा द्वारा नगरवासियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की गई।