छत्तीसगढ़

*कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार रैली में – डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदेश भर से कोने कोने से 15 हजार से अधिक लोग पहुंचे – – -प्रदेश प्रवक्ता दास जी

**कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार रैली में – डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदेश भर से कोने कोने से 15 हजार से अधिक लोग पहुंचे –

 

रायपुर / राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी (OBC) के प्रदेश प्रवक्ता दास जी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि 03 जनवरी को कांग्रेस द्वारा निकाले गये जन अधिकार रैली में काँग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष **डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी के नेतृत्व में पुरे प्रदेश भर से लगभग 65 बस व विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्षों के द्वारा ओबीसी काँग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी , लगभग 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुये , सभी काँग्रेस के पदाधिकारी आयुर्वेदिक साइंस कॉलेज में इकठ्ठा होकर रैली निकालकर सभा स्थल पर पहुँचे , जिसमे ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी , रायपुर शहर जिला अध्यक्ष ओम श्रीवास्तव जी , महेंद्र साहू , नचिकेता जायसवाल , भावेश बघेल , दिलीप कौशिक , भूषण साहू , तिरिथ मानिकपुरी ,चोवा राम साहू , लोकेश साहू , बृजमोहन साहू , गिरिजा बंजारी , लक्ष्मी साहू, भीखूराम साहू, डॉ द्वारका साहू , सेवक राम साहू सरपंच रानीजरौद ( सुहेला ) , खोमिन साहू , आशा देवी साहू , रायगढ़ से बबलू देवांगन , बिपिन देवांगन सहित 15 हजारों से भी अधिक ओबीसी के कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग लिये। प्रदेश प्रवक्ता दास जी ने काँग्रेस पार्टी के जन अधिकार रैली में भाग लेने वाले सभी लोगो का आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि इसी तरह उपस्थिति हमेशा दिखा कर हमारे प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी का हाँथ मजबुत करते रहे** व इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में व अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बिठाने के लिये अभी से तैयार रहे।

Related Articles

Back to top button