खास खबर

क्या होता है Bank Angle Sensor? क्यों इसके खराब होने पर बाइकर्स होते हैं परेशान

नई दिल्ली: बाइक का एक्सीडेंट होने पर इसके फ्यूल टैंक को ज्यादातर सबसे पहले नुकसान पहुंचता है. ऐसे में यदि टैंक आग पकड़ ले तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. इससे ना केवल बाइकर्स बल्कि आसपास के लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. कई बार बाइक गिरने के बाद ही लोग जल्दी से चाबी निकालकर इसे बंद करने की कोशिश करते हैं. वायरिंग से जुड़ी समस्या होने पर इसे बंद करना आसान नहीं होता है.
इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए bs6 बाइक्स में bank angle sensor का इस्तेमाल होता है. इसे सेफ्टी फीचर भी कहते हैं.bank angle sensor क्या होता है
शुरुआती समय में पुरानी बाइक्स में bank angle sensor का इस्तेमाल नहीं होता था. Bs6 आने के बाद से ही ज्यादातर बाइक्स इस फीचर के साथ लॉन्च हो रही है. ये फ्यूल टैंक के नीचे होता है. इसे फ्यूल टैंक के नीचे देने के पीछे की भी एक बहुत बड़ी वजह है. ये एक छोटा सा पार्ट होता है जिसे सेंसर भी कह सकते हैं. बाइक को बंद करने में ये काम आता है. इसे केवल चाबी से ही नहीं बल्कि इस सेंसर के जरिए भी बंद करना बेहद आसान है.bank angle sensor के क्या फायदे हैं
पुरानी बाइक्स में दुर्घटना होने की स्थिति में नीचे गिरने के बावजूद भी इसे चालू रहने पर आग लगने की संभावनाएं बनी रहती है. ऐसी स्थिति में bank angle sensor बाइक को बंद करने का काम करता है. कई बार गाड़ी गिरने की वजह से फ्यूल लीक होने के कारण आग लगने की भी संभावनाएं रहती है. इसी वजह से आधुनिक गाड़ियों में इसका इस्तेमाल होता है. बाइक को लेफ्ट या राइट होने के अलावा गिर जाने के तुरंत बाद ये बंद हो जाती है.बाइक में bank angle sensor कैसे करता है काम
ecm के जरिए bank angle sensor बाइक में ग्राफिक को स्कैन कर पोजीशन के बारे में पता लगाता है. बाइक गिरने या किसी एक तरफ ज्यादा झुकाव होने के कारण bank angle sensor सिग्नल भेजना शुरू कर देता है. इसके बाद ही बाइक बंद हो जाती है. इसे तभी दोबारा चालू कर सकते हैं जब तक बाइक के हैंडल की पोजीशन स्ट्रेट और यह सीधी खड़ी ना हो. इस सेफ्टी फीचर की वजह से प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों की जान बच जाती है

Related Articles

Back to top button