छत्तीसगढ़
कलेक्टर-एसपी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकदारों की ली बैठक
कलेक्टर-एसपी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकदारों की ली बैठक
सड़क निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक होगी-कलेक्टर श्री अजीत वसन्त
नारायणपुर, 29 दिसम्बर 2022- कलेक्टर श्री अजीत वसन्त और पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बीते दिनों लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जा रही सड़कों की वास्तविक स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री वसन्त ने कहा कि सभी काम समय से पूरे किए जाएं, इसके साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक की जायेगी। इसके साथ ही समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी की जायेगी। स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्यों को प्रारंभ करने के पूर्व कार्ययोजना बनायें और उसके अनुसार कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति कोे मद्देनजर रखते हुए निर्माण एजेंसीज के अधिकारी एवं ठेकेदार मिलकर समन्वय बनाकर उन सड़क निर्माण कार्यों को पहले पूरा करें, जो लगभग पूर्णता की ओर है। उन्होंने कहा कि सभी ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पूर्व से ही निर्माण सामग्री, मशीन-उपकरण सहित श्रमिकों की संख्या की संख्या में वृद्धि कर निर्धारित समय सीमा में सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार ने कहा कि जिले के विकास के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव मदद देगी। आप सभी निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले जानकारी देवें, जिससे आप को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा सके।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियन्ता ने बताया कि जिले पल्ली-बारसूर सड़क का 18 किलोमीटर 400 मीटर का निर्माण कार्य किया जा रहे है जिसमे से 15 किलोमीटर में डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस सड़क में 58 छोटे-बड़े पुल-पुलिया के निर्माण किया जा रहा है जिसमे से 56 पुल-पुलिया के निर्माण किया जा चुका है मात्र 2 पुल-पुलिया के निर्माण प्रगति रत है। वहीं नारायणपुर-सोनपुर-मडोरा तक 78 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा जिसमे से 29 किलोमीटर में डामरीकरण का कार्य किया जा चुका है। इस सड़क में 200 पुल-पुलिया के निर्माण किया जा रहा जिसमे से 78 नग पुल-पुलिया के निर्माण किया जा चुका है। जिले में लोक निर्माण विभाग के आर आर पी 2 के कार्य प्रगतिरत है।बैठक में लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता श्री जे एल मानकर, सहायक अभियंता, उप अभियंता, ठेकेदार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे