सतनामी समाज द्वारा डुंडेरा में मनाया गया दो दिवसीय गुरूघासीदास जयंती समारोह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिक निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले वार्ड ग्राम डुंडेरा के सतनामी समाज द्वारा दो दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाज द्वारा नवनिर्माण जैत स्तंभ मंदिर, लोकार्पण एवं गुरु गद्दी स्थापना तथा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष में बाइक रैली क्षेत्र में शोभा यात्रा एवं जैतखाम पूजा अर्चना के साथ पालो चढ़ाओ सहित कई कार्यक्रमों के अलावा महा आरती के साथ भंडारे का आयोजन के साथ ही गुरु घासीदास की मानव मानव एक समान संदेश का प्रचार प्रसार समाज द्वारा किया गया युवा सतनाम सेना द्वारा फल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतनामी समाज के अध्यक्ष केशव महिपाल ने की। वही विशिष्ट अतिथि महिला अध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी जोशी, सेल चेयरमैन एससी/एस टी फेडरेशन नई दिल्ली सुनील कुमार रामटेके, रिसाली निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर थे। इस दौरान समाज द्वारा मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने कई मांगे रखी गई इसपर मंत्री श्री साहू ने समाज को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे जल्द पूरी होगी।
कार्यक्रम में विशेष तौर से श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, इंडियन नेशनल ओलंपिक ऑफिसर गुरमीत कौर धनई, समाज सेवक हर्ष साहू, सतीश यादव, वार्ड 35 पार्षद विक्रम चंद्राकर, वार्ड 36 पार्षद रोहित धनकर एमआईसी सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।