किसान सम्मान निधि का लाभ पाने* *भूमि सत्यापन 31 दिसम्बर तक
*किसान सम्मान निधि का लाभ पाने*
*भूमि सत्यापन 31 दिसम्बर तक*
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000/- रूपये को तीन किश्तों में दो-दो हजार रूपये राशि दिया जा रहा है, जिसमें पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च तक मिलता है।
योजना का लाभ केवल पात्र किसानो का मिले इसके लिए किसानों को अपनी धारित कृषि भूमि का सत्यापन (लैंड सिडिग) कराना और अपने आधार को बैंक खाते में इंद्राज कराने के साथ ही ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
कलेक्टर द्वारा जिले की सभी बैंकों को किसानो के बैंक खाता में आधार लिंक करने को निर्देशित किया गया है। तीनो कार्य पूर्ण होने के बाद ही किसानों के बैंक खातें में अगली किश्त दी जाएगाी।
उपसंचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अपने बैंक खाते में अपना आधार नंबर लिंक नहीं कराया गया है, तो बैंक शाखा में जाकर आधार नंबर लिंक करा लें।
जिले में अभी तक 13 हजार 579 किसानों द्वारा अपने बैंक खाते में आधार नम्बर लिंक नहीं कराया गया है।
योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य है। बिलासपुर जिले के 6771 कृषकों द्वारा अभी तक केवाईसी नहीं कराया गया है। किसान भाई अपने नजदीकी ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र मे जाकर ई-केवाईसी करा लें या स्वयं पीएम किसान पोर्टल में अपने आधार कार्ड से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी कर सकते है। किसानों द्वारा पंजीयन के दौरान अपने कृषि भूमि का विवरण सही सही दर्ज नहीं कराये जाने के कारण बिलासपुर जिले के 16739 कृषकों का किस्त भुगतान रोका गया है।
वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से राजस्व अभिलेख बी-1 बी-2 आधार कार्ड व बैंक खाता की छायाप्रति के साथ संपर्क कर भूमि सत्यापन (लैंड सिडिग) करा लेवें। शासन के द्वारा इसके लिए 31 दिसम्बर 2022 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 31 दिसम्बर के पूर्व भूमि सत्यापन आधार कार्ड व ई-केवाईसी पूर्ण कराकर योजना का निरंतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।