छत्तीसगढ़

सडक हादसे में चार लोगों की मौत

बुधवार को हुए सडक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के एरमशाही में घटित हुई। वहीं दूसरी घटना रायपुर जिले के ग्राम साकरा में हुई। मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि बाइक क्रमांक सीजी 10 ए वी 2622 में सीपत नरगोडा निवासी सविता बाई श्रीवास उम्र 40 वर्ष, लक्षिका श्रीवास उम्र 10 वर्ष और प्रांशु श्रीवास जा रहे थे।

तभी सड़क निर्माण में लगे भारी वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही मां सविता श्रीवास और बेटी लक्षिका श्रीवास की मौत हो गई। वहीं प्रांशु घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए भेजा। वहीं दोनों शवों को पीएम के लिए मरच्युरी रवाना कर दिया गया है।

वहीं रायपुर के सिलतरा पुलिस चौकी प्रभारी डीडी मानिकपुरी ने बताया कि बिलासपुर कोटा निवासी तीन युवक बाइक से उरला से सिलतरा के गोदावरी इस्पात में काम करने जा रहे थे। सांकरा में टाटीबंध की ओर जाने वाले निर्माणाधीन हाईवे पुल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही सिलतरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची

Related Articles

Back to top button