आरक्षण मुद्दे की धरना प्रदर्शन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल
कंचदा पिछडा वर्ग विकास संगठन छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन
जांजगीर /पामगढ- कचंदा पिछड़ा वर्ग विकास संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वधान ,में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया को पामगढ में जिसमें पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कचंदा पिछड़ा वर्ग के वर्तमान में शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल है शामिल हुए उपरोक्त विषय छत्तीसगढ़ शासन की आरक्षण विषय ओबीसी जनसंख्या के आधार पर 76,% आरक्षण विषय पास किया गया था जिसमें 27% आरक्षण पिछड़ा वर्ग को भी दिया गया था जिसकी महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया जिसमें हस्ताक्षरित करने के लिए कचंदा पिछड़ा वर्ग ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ को ज्ञापन सौंपा जिसमें भाजपा सरकार को कोसते हुए षड्यंत्र के द्वारा हस्ताक्षरित नहीं किया गया हस्ताक्षरित करने हेतु राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क.पिछडा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल कश्यप छत्तीसगढ़ संरक्षक भरत कश्यप संरक्षक नीलसिंग यादव संरक्षक भगेला कश्यप ओबीसी के ब्लॉक अध्यक्ष राज कपूर साहू संरक्षक भक्तु राम साहू महेश कश्यप प्रदेश प्रवक्ता संतोष यादव जी महासचिव पुनीराम पटेल संरक्षक द्वारिका प्रसाद यादव जी डॉ सियाराम पटेल, सन्नी यादव, विजय कश्यप,टिकेश्वर पटेल, तीरथ पटेल रितेश निर्मलकर वअध्यक्ष गिरधारी साहू अंतराम पटेल प्रदीप पटेल श्रवण साहू गौतम साहू धनेश्वर साहू निर्मलकर लेख राम साहू लाला कश्यप बीरबल दास राधेश्याम शैलेंद्र यादव करण यादव मनमोहन दास श्रवण कश्यप पंचराम साहू हरीश साहू प्रवक्ताओबीसी विजय कुमार साहू देवकुमार वीरेंद्र यादव पंचराम साहू मनीराम कुर्मी शिवम साहू रघुवर रायसागर कपिल कश्यप अभिजीत पटेल रघुनंदन साहू रति राम बरेठ जलेश्वर पटेल सालिक राम गणेश केवट सोना राम नागेश्वर साहू प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद साहू कचंदा पिछड़ा वर्ग विकास संगठन ब्लाक अध्यक्ष मन्नू पटेल आभार भरत कश्यप के द्वारा किया गया एवं सभी ओबीसी भाई एवं बहनों माता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।