छत्तीसगढ़
वीर बाल दिवस- हिंदू एकता संगठन एवं अरुण साव जी फैंस क्लब द्वारा सीएमडी चौक में 301 दिए जलाकर उनके बलिदान को धर्म रक्षा के लिए याद किया गया।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
देश के वीर सपूत *बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह* के *साहस और बलिदान* को आज *26 दिसंबर* को *वीर बाल दिवस* के रूप में *हिंदू एकता संगठन* एवं *अरुण साव जी फैंस क्लब* के द्वारा *सीएमडी चौक में 301* दिए जलाकर उनके बलिदान को धर्म की रक्षा के लिए याद किया गया इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।