कोंडागांव कांग्रेस ने दंतेवाड़ा में जीत के लिये माना जनता का आभार, मनाया जश्न

कोंडागांव । दंतेवाड़ा उप चुनाव में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मार्गदर्शन व छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम के नेतृत्व में पूरे संगठन ने संगठित होकर दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और शहीद महेंद्र कर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती देवती कर्मा ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की। इस जीत का कांग्रेसियों ने खूब जश्न मनाया ओर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।
ये जीत निसन्देह छत्तीसगढ़ की 9 महीने की भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा जनहित के किये जा रहे कार्यो पे जनता की मुहर है, उनका विश्वाश है, जो ये बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस की सरकार के प्रति जनता का विश्वाश बढ़ा है और वो ये समझ चुकी है की जनहित के काम केवल कांग्रेस की सरकार ही कर सकती है।
आनेवाले चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव व नगरीय निकाय, त्रि स्तरीय पंचायत के चुनावों में भी इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। इस ऐतिहासिक विजय के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम व उनकी पूरी टीम समस्त कांग्रेसजन, दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं, भाई बहनों कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करती है धन्यवाद ज्ञापित करती है।