Uncategorized

घरेलू विवाद को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस एक नग चाकू के साथ किया गिरफतार

रतनपुर \ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ईश्वरी मरावी निवासी जूनशहर रतनपुर की दिनांक 23.12.2022 के रात्रि 09.00 बजे अपने बडे भाई के घर में बच्चा हुआ हैं जिसे प्रार्थीया तेल मालिस कर घर आयी तो आरोपी रामधुन गोड द्वारा तु नौकरानी हैं जो उसके यंहा जाकर काम रही हैं कहकर अश्लील गालीया देते मरापीट करने तथा अपने हाथ में चाकू लिये जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थाना रतनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 25.12.2022 के आरोपी रामधुन. विशंभर गोड उम्र 55 साल रतनपुर
जूनशहर से तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक चाकू पेस करने पर जप्त किया गया आरोपी को दिनांक 25.12.2022 के 21.55 बजे गिरफतार किया गया जिसे मान न्यायालय में पेस किया गया ।

नाम आरोपी
रामधुन गोड पिता स्व. विशंभर गोड उम्र 55 साल जो रतनपुर थाना क्षेत्र
जूनशहर का रहने वाला है |

Related Articles

Back to top button