आरक्षण विवाद के बीच छत्तीसगढ़ में नौकरियों की बहार लाने की तैयारी, 25 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का प्रस्ताव
रायपुर। Sarkari Naukari in Chhattisgarh: आरक्षण विवाद के बीच राज्य सरकार सरकारी नौकरियों की बहार लाने की तैयारी कर रही है। शासन के विभिन्न् विभागों ने विभिन्न् पदों पर 25 हजार से ज्यादा नौकरियों का प्रस्ताव दिया है जिसे कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल चुकी है। आरक्षण का मुद्दा सुलझते ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। प्रदेश में एक साल के भीतर ही विधानसभा चुनाव होंगे इसलिए भर्ती की प्रक्रिया छह महीने में पूरी कर ली जाएगी। व्यापमं और पीएससी के पद पहले से ही सृजित हैं, अन्य विभागों ने भी अपने प्रस्ताव बना रखे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह चुके हैं कि युवाओं को नौकरी देने का काम आरक्षण के कारण फंसा है।सबसे ज्यादा शिक्षकों के 12500 पद पर भर्ती की जाएगी। सहायक प्राध्यापक और प्राध्यापकों के 1800 पद, डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के 3500, होम गार्ड के 1600, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1000, वेटनरी फील्ड आफिसर के 150, मत्स्य निरीक्षक के 150, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में 40 पद तथा राज्य पात्रता परीक्षा के आधार पर 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। वनरक्षक के 600, वन परिक्षेत्र अधिकारी के 70, आयुष विभाग में 1431, महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के 300, पीएससी के 210 पद, व्यवहार न्यायाधीश के 48 व अन्य विभागों में 1500 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है।