छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेत्रदान और रक्तदान के लिए जागरूक करने कार्यशाला का किया गया आयोजन

दुर्ग। घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय आर्य नगर के कॉन्फ्रेंस हाल में छात्राओं व प्राध्यपकों को नेत्रदान व रक्तदान हेतु जागरूक करने कार्यशाला का आयोजन नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता छत्तीसगढ के प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर  अनिल बल्लेवार ने लगभग 500 छात्राओं को सम्बोधित किया व स्क्रीन पर लाइव स्लाइड शो के माध्यम से श्रोताओं को नेत्रदान व रक्तदान से सम्बंधित भ्रांतियों व जिज्ञासाओं का प्रभावी तरीके से निदान किया व ऐसे सामाजिक कार्यों से जुडऩे छात्राओं को प्रोत्साहित किया श्री बल्लेवार ने जानकारी दी आज हमारे प्रेदश में हजारों लोग अंधत्व में जी रहे हैं एवं एक वयक्ति के नेत्रदान से दो लोगों को रौशनी मिलती हैं,इस प्रक्रिया में केवल 10 से 15 मिनट का समय लगता हैं। मृत्यु के छह घंटों के भीतर नेत्रदान करना आवश्यक है, कैंसर, हेपॅटाटीएस, एच आई वी ग्लूकोमा से ग्रसित वयक्ति नेत्रदान नहीं कर सकता,एवं  18 से 60 साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसे कोई संक्रामक बीमारी न हो रक्तदान कर सकता हैं,नियमित रक्तदान करने वालों को हार्ट अटैक,शूगर व कैंसर की सम्भावना काम हो जाती हैं,हमेशा युवा रहने के लिए नियमित रक्तदान कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button