कवर्धा

दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, 21 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवारों को 08 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम माठपुर निवासी रमौतिन की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री जामुन बौगा और ग्राम भैंसाडबरा निवासी प्यारेलाल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पत्नी श्रीमती शामबाई (श्यामबाई) को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button