छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेल्वे स्टेशन में मजिस्ट्रीयल जांच, पटरी पार करते दर्जनों पकड़ाये

जुर्माना लेकर आरपीएफ ने घंटो बाद छोड़ा

दुर्ग। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में गुरुवार को मजिस्ट्रीयल जांच में रेल्वे नियमों का उल्लंघन करते व संदिग्ध अवस्था में घूमते 50 से अधिक लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में अधिकांश लोगों पर नियम विरुद्ध रेल्वे पटरी पार करने का आरोप था। पकड़े गए लोगों को आरपीएफ ने जुर्माना लगाकर घंटो बाद छोड़ा। मालूम हो कि अंडरब्रिज निर्माण की वजह से सिकोलाभाठा रेल्वे क्रासिंग को रेल्वे ने बंद कर दिया है। इसलिए पटरीपार व अन्य क्षेत्र के लोग रेल्वे स्टेशन की पटरी पार कर आरपीएफ ऑफिस के सामने के रास्ते होते शहर की ओर आवागमन करने विवश है। मजिस्ट्रीयल जांच में आरपीएफ के हत्थे चढ़े ऐसेे लोगों की संख्या ज्यादा थी।

Related Articles

Back to top button