नागरिकों तक शासकीय योजनाओ को समय सीमा में पहुंचाना ही सुशासन* *सुशासन सप्ताह पर कार्याशाला का आयोजन* *25 दिसम्बर तक चलेगा सुशासन सप्ताह
*नागरिकों तक शासकीय योजनाओ को समय सीमा में पहुंचाना ही सुशासन* *सुशासन सप्ताह पर कार्याशाला का आयोजन* *25 दिसम्बर तक चलेगा सुशासन सप्ताह*
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
जनशिकायतों के त्वरित समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए ’प्रशासन गांव की ओर थीम’ पर जिले में 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।
सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री अशोक तिवारी ने कहा कि नागरिकों तक शासकीय योजनाओं की सेवा समय सीमा में पहुचाना ही सुशासन है। सभी लोगो को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके, यही सुशासन सप्ताह का लक्ष्य है। नागरिकों तक सेवा पहुंचाने के लिए हमें पारदर्शिता, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के आपको अपनी समस्या बता सकें, यही सुशासन है। जिनकी समस्याओं का निराकरण होता है, उनकी सहभागिता भी बढ़ती है। इस वर्ष सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर थीम का उद्देश्य ही जनता और प्रशासन की बीच की दूरी को कम करना है। शासन द्वारा शासकीय सेवाओं के वितरण में सुधार लाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। पहले की दौर में लोगों और प्रशासन के बीच में दूरी अधिक थी। संचार माध्यम और लोगो में जागरूकता बढ़ने से शासन-प्रशासन के काफी नजदीक आ गए है।
एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी ने कार्याशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी समस्या को लेकर आपके पास पहुंचे और यदि वह आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, तो उस व्यक्ति को उचित मार्गदर्शन जरूर दे। जिससे उसकी समस्या का समाधान हो सके। यह भी सुशासन का एक हिस्सा है। जनशिकायत निवारण शाखा के प्रभारी अधिकारी संयुक्त संचालक श्री एस.एस.दुबे ने कहा कि सुशासन की अवधारणा को धरातल में उतारने के कारण हितग्रहियों के कार्य अब आसानी से हो रहे है। अब उन्हें उच्च कार्यालय आने के आवश्यकता नही है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।