छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में मनाया गया त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में मनाया गया त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी ,संकुलकेन्द्र बोहारडीह वि ख मस्तूरी जिला बिलासपुर में दिनाँक 20/12/2022 से 22/12/2022 तक “” त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव “” बड़ी हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री खिलावन पटेल मुख्य अतिथि (पूर्व सरपंच ,ग्राम पंचायत सोनसरी) के द्वारा मां सरस्वती के तयचित्र में चंदन – बंदन एवं नारियल फोड़कर किया गया । श्री पटेल जी ने बच्चों को खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कक्षा 4थीं से 12 वी तक के सभी बच्चों को इस वार्षिकोत्सव में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है किंतु विगत 2 वर्षों में कोरोनाकाल के वजह से यह कार्यक्रम आयोजित नही हो पाया था । कक्षा 4 थीं से 12 वी तक लगभग सभी बच्चें किसी न किसी खेल में प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे है ।क्रीड़ा प्रभारी श्री विजय कुमार पटेल जी (जो BSF/CGPSC/POLICE) आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ने बच्चों को खो-खो , कबड्डी, भाला फेक,तवा फेक ,गोला फेक, ऊंची कूद,लंबी कूद, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज़ आदि खेलों के बारे में विशेष जानकारी प्रदान किये। इस त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में विद्यालय परिवार से श्री फिरतु राम , श्रीमति दुर्गेश्वरी साव,श्रीमती नीतू जायसवाल ,श्री ओंकार प्रसाद,श्री लख राम,श्री शिव कुमार, श्रीमति किरण पटेल,श्रीमती सत्यवती पैकरा,श्रीमती रीता श्रीवास ,सुश्री गीता चौहान एवं श्रीमती आशा देवी पटेल का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button