छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सांप के डंसने से किशोर की से मौत
दुर्ग। पुलगांव थानांतर्गत ग्राम नगपुरा निवासी तनु मारकंडेय 15 वर्ष पिता स्व.दशरथ मारकंडेय की गुरुवार की सुबह सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तनु के बाए हाथ की अंगुली में आज सुबह घर में एक जहरीले सर्प ने डस लिया था। उसका स्वास्थ्य बिगडऩे पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के कुछ देर बाद तनु मारकंडेय ने दम तोड़ दी। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच पर लिया है।