निगम के किसी भी वार्ड में अभी डायरियां का कोई भी प्रकोप नही-महापौर नीरज पाल कोरोना का को भी गाईड लाईन अभी शासन प्रशासन से नही आया है
भिलाई। नगर पालिक निगम के महापौर नीरज पाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत कहीं पर भी कोई डायरिया क्षेत्र नही है। निगम प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। गत दिवस जो तीन मौते हुई थी। उसमें एक मौत कीडनी और लीवर की बिमारी से हुई थी न की डायरिया से। उन्होंने दावे से कहा है कि निगम क्षेत्र में कही भी कोई भी डायरिया की शिकायत नही है। बासी खाना खाने से कुछ लोगों की उल्टी दस्त की शिकायत है जो कि मामूली है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे शुद्ध पेयजल और शुद्ध खानपान का इस्तेमाल करे। लगातार पानी का संैम्पल लिया जा रहा है। सुपरवाईजर लगातार इसकी निगरानी कर रहे हंै।
निगम के किसी भी वार्ड में गंदे पानी की शिकायत नही है। लागतार पानियों का सैंपल लेकर उसकी जांच करवा रहे हैँ जिन वार्डोँ के पाईप लाइनों में लिकेज था उसको दुरूस्त कर दिया गया है। जहां पानी की समस्या है वहां फल्टर प्लोंट से पानी दिया जा रहा है। एक बार पुन: कोविड बिमारी फैलने की दहशत से महापौर श्री पाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की अभी कोई गाइड लाईन नही आई है। पूर्व में जब दो वर्ष पहले कोरोना आया था, सभी को पता है कि कोरोना में किस प्रकार की सर्तकता बरता जाता है।